रोटरी क्लब सारण द्वारा थाना चौक पर 5 ट्रैफिक बोर्ड का उद्घाटन

छपरा

छपरा, 30 मई: रोटरी क्लब सारण के तत्वाधान में छपरा शहर के थाना चौक पर 5 ट्रैफिक बोर्ड का उद्घाटन छपरा सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार तथा मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सौरव जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर छपरा सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा रोटरी क्लब सारण समाज सेवा के साथ-साथ पुलिस को भी सहयोग कर रही है, इस भीषण गर्मी में तथा बरसात में यातायात सुविधा को सुलभ बनाने में लगे हमारे जवानों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए रोटरी क्लब सारण ने यातायात पुलिस के लिए शहर के मुख्य चौराहे पर तीन केबिन उपलब्ध कराया है। रोटरी क्लब सारण को इस कार्य के लिए मैं साधुवाद देता हूँ। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर पुलिस कप्तान संतोष कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक सौरभ जयसवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, आगामी अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश जयसवाल, सुनील कुमार सिंह, चंद्रकांत द्विवेदी सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, दीपक कुमार, डॉ रामकृष्ण, राजू अग्रवाल, दीनानाथ प्रसाद उपस्थित हुए।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *