रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने किया 32880 रुपये का शराब बरामद मौके से महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

छपरा

छपरा,: उप निरीक्षक प्रमोद कुमार रे.सु.ब./छपरा तथा स.उ.नि. मंजू देवी साथ स्टाफ रा.रे.पु./ छपरा जं. द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 11123 के आगमन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-1 में शौचालय के पास कुछ थैले के साथ एक महिला व पुरुष दिखाई दिए, शक होने पर उक्त थैलो को खुलवाकर देखा गया तो उनमे अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक थे।
उक्त थैलो को मय शराब तस्कर प्लेटफार्म पर नीचे उतार कर नाम पता पूँछा तो क्रमशः

(1) संतोष कुमार महतो S/0 मुनक्का महतो निवासी ग्राम इनायतपुर धमोंन वार्ड -05 थाना- पटोरी जिला- समस्तीपुर (बिहार) उम्र-27 वर्ष,
(2) शीला देवी W/o दुलारचंद राम निवासी तारा धमोंन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर उम्र 24 वर्ष बताये तथा उक्त थैलो को खोलकर चेक करने पर के पास से क्रमशः *
8 PM Whisky टेट्रा पैक कुल 274 अदद, 180 ML, कुल कीमत (MRP) =32880 रुपये* को, (बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर) मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया।

उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या -65/23 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. दि. 14.03.23 पंजीकृत किया गया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *