छपरा : रिविलगंज थाना पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान एक लक्जरी कार को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में पटना जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के कृषि नगर निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र गोपाल कुमार तथा खगड़िया जिले के चौयम थाना क्षेत्र के पिपडा गांव निवासी विनोद कुमार का पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है.थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उतर प्रदेश से शराब के तस्कर लक्जरी कार से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में आ रहा है. सूचना म आधार पर विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. तस्करों ने जय प्रभा सेतु पुल के रास्ते शराब की बड़ी खेप लेकर पटना की तरफ तेजी से भागने लगे.जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर पुलिस जांच को देखकर पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए रिविलगंज की तरफ भागने लगे.तस्करों ने रिविलगंज पुलिस की बैरियर तोड़ कर भागने लगे. लेकिन रिविलगंज थाने के परि० पुअनि कुंदन कुमार ने गाड़ी का पीछा करते हुए पकड़ लिया. पकड़ने के बाद गाड़ी की जांच किया गया तो गाड़ी के अंदर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. विभिन्न तरह के 340 बोतल शराब बरामद किया. बरामद शराब की मात्रा 170 लीटर बताया जाता है. पुलिस तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.पुलिस गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. मोबाइल से पुलिस को शराब कारोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई करने की पुलिस जुटी है.