रांची:17 अक्टूबर: राँची काथलिक पल्ली दिवस के अवसर पर इंटर टोला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जॉन्स स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। 16 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लिए। बहुत ही रोचक फाइनल मैच में बर्दवान कंपाउंड की टीम 1 – 0 से मधुकम की टीम को हराया और फा कॉन्स्टेंट लीवेंस्ट टूर्नामेंट ट्रॉफी का हकदार बना।इस टूर्नामेंट में दूसरा स्थान मधुकम और तीसरा स्थान धूमसाटोली को मिला।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नमन प्रियेश लकड़ा आई ए एस, उपायुक्त गिरिडीह के द्वारा प्रदान किया गया।उन्होंने खेल के साथ अन्य क्षेत्रों में भी सभी की सहभागिता को आगे भी जारी रखने के लिए संदेश दिया। खेल आयोजन समिति के सदस्य सुनील लकड़ा, जूलियन, समीर, सूचित, रवि, लुईस, फi दीपक,अजय टोप्पो इस आयोजन को लगातार एक महीने से अपने देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न किए। फ़ा आनंद डेविड खलखो, संरक्षक एवं पल्ली पुरोहित के द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल में भाग लेgने के लिए बधाई दिया गया।हजारों को संख्या में दर्शक इस खेल का भरपूर आनंद उठाए।