सारण, छपरा 28 मई :विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों राहत शिविर, सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की जिला पदाधिकारी, सारण के समक्ष सुनवाई हेतु दिनांक – 03 जून 2022 को तिथि निर्धारित की गई है।
अतएव बाढ़ जैसे आपदा में किये गये राहत कार्य अथवा अन्य प्रकार के दावा करने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने लंबित बकाया से संबंधित आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ सुनवाई हेतु दिनांक – 03.06.2022 को निश्चित रूप से उपस्थित हों। सभी बकाया का नियमपूर्वक भुगतान जिला पदाधिकारी, महोदय के आदेशोपरांत किया जाएगा।