छपरा: लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट “322 E” के सुनहरे पन्नों में एक और नया कीर्तिमान स्थापित हुआ, देश के माननीय केंद्रीय मंत्री “आर के सिंह” जी के सौजन्य से उनके द्वारा विश्वप्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब की सामाजिक सक्रियता देखते हुए 27 लाख रुपए की लागत वाली अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस लायंस क्लब परिवार को प्रदान किया गया, इस मौके पर सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी पटना में भव्य रूप से लोकार्पण किया गया।
लायंस क्लब की प्रान्तपाल 322 E “लायन नम्रता सिंह” जी द्वारा उनकी गरिमामयी उपस्थिति में इस एम्बुलेंस को उपस्थित लायन सदस्यों के साथ होटल गार्गी ग्रैंड पटना के प्रांगण में मानव सेवा कार्यों हेतु समर्पित किया गया, साथ ही साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वर्तमान समय में संकट व संघर्ष झेल रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में बड़ी मात्रा में दवाइयां भेजी गई, सभी लायंस क्लब को सैनेटरी पैड मशीन उपलब्ध कराई गई, पटना के एक निजी होटल में आयोजित समारोह में छपरा से लायंस क्लब छपरा सिटी के फाउंडर लायन आदित्य अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा “संकल्प” जी एम टी लायन एस जेड ए रीजवी, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ कामेश्वर रॉय सहित अन्य लायन सदस्यों ने शिरकत किया.