छपरा,21 अक्टूबर: नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत जिला युवा सम्मेलन 2022 का आयोजन शहर के आशीर्वाद पैलेस में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो• फारूक अली एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरीशचंद्र पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ लोक गायक उदय नारायण सिंह लोक गायिका प्रियंका कुमारी प्रसिद्ध चित्रकार मेहंदी शॉ सुरेश प्रसाद सिंह महासचिव बिहार भारोत्तोलन संघ भारद्वाज संजीव चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे नीतीश कुमार नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव लायंस क्लब छपरा से कुंवर जयसवाल लियो क्लब सचिव मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह शाॅल मोमेंटो एवं पौधा देकर किया गया इसके बाद जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवं विस्तारपूर्वक नामामि गंगे परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संदर्भ में बताया जो पिछले एक वर्ष में नामामि गंगे अंतर्गत चयनित गंगा ग्राम में की गई हैं और किस प्रकार से वृहद रूप से जनसहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन एवं स्पीरहेड सदस्यों का प्रशिक्षण भी दिया गया है एवं नदी उत्सव गंगा उत्सव गंगा जयंती एवं अन्य गतिविधियों का संचालन हुआ है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी गंगा स्वच्छता की अपील भी की राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अनीशा ने भी बहुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति ने संबोधित करते हुए कहा कि गंगा हमारी मां है और हमारी मां की आंचल को हमेशा स्वस्थ रखना हमारा सबसे पहला कर्तव्य होना चाहिए अगर इस सोच के साथ हम समाज में जाएंगे तो नमामि गंगे परियोजना स्वच्छ गंगा सार्थक सिद्ध होगी नमामि गंगे परियोजना के राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब हम पूरे भारत में गंगा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे तथा पुराने वैभव को वापस लौटाएंगे।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से राजीव जी संजीव संजीव जी एंव प्रोफेसर रितेश्वर नाथ तिवारी ने युवाओं के बीच अपने विचार रखे तथा युवाओं को गंगा स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। फिट इंडिया के तहत युवा मंडलो को खेल सामग्री भी प्रदान की गई एवं प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम में मंच का संचालन संजय भारद्वाज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध विभिन्न युवा मंडल के सदस्यगण प्रिंस कुमार पीयूष राठौर ,अमित पंडित पवन प्रतिहार विवेक महावीर प्रसाद विशाल गोस्वामी विशाल पांडे सुमित कुमार विवेक सिंह धीरज मनीष ऋचा स्मृति लाडली रोहित ममता संजीव रजत मोहित रितेश ममता संजीव रजत मोहित निकेश अंशु ललिता मिक्की आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।