गरखा पंचायत में छिपकर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

छपरा

छपरा: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना के गस्ती दल गरखा बाजार चौक के आस – पास भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गरखा थाना कांड संख्या 312/22 के अभियुक्त अजय सिंह , पिता- शैलेन्द्र सिंह उर्फ गोधन सिंह , सा0 – गरखा चिरांद रोड , थाना – गरखा , जिला – सारण के अपने एक अन्य साथी के साथ गरखा पंचायत में छिपकर अपराधिक घटना कारित करने का योजना बना रहें है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए गरखा थाना के गस्ती दल द्वारा गरखा पंचायत क्षेत्र से 02 अपराधकर्मी को 02 देशी पिस्टल , 04 जिन्दा गोली एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 01. अजय सिंह , पिता- शैलेन्द्र सिंह उर्फ गोधन सिंह , सा0 – गरखा चिरांद रोड , थाना – गरखा , जिला – सारण , 02 . उमंग राज सिंह उर्फ सिंटू पिता – अखिलेश्वर सिंह , सा0- महुआनी थाना अवतार नगर , जिला – सारण के द्वारा बताया गया कि ये गरखा पंचायत क्षेत्र में अपराधिक घटना कारित करने का योजना बना रहे थे।

Please follow and like us:

4 thoughts on “गरखा पंचायत में छिपकर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *