छपरा,13 जनवरी: एआईएसएफ सारण के जिला मंत्री अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि शिक्षा मंत्री जी को कई वर्षों से नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं टीईटी- एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाल कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए, न कि धार्मिक मामलों में पड़कर धर्मगुरु का काम करना चाहिए।
उनकी रामचरितमानस पर टिप्पणी से करोड़ों जनमानस के आत्मा को धक्का लगा है। इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगी चाहिए। और अपने बयान को वापस लेना चाहिए। साथ ही साथ शीघ्रता पूर्वक सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।