छपरा: सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतर बहाली हेतु एंथेसिया के डॉक्टर की शीघ्र नियुक्ति हेतु विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा है.इस संबंध में विधायक ने बताया की अधीक्षक सदर अस्पताल ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है की वर्त्तमान में सदर अस्पताल छपरा में निश्चेतक(बेहोशी) के डॉक्टर के ना होने से ऑपरेशन में असुविधा होती है, साथ ही शल्य चिकित्सा हेतु उपकरण की आवश्यकता है.
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की जैसे ही इसकी सूचना मुझे सदर अस्पताल प्रशासन ने दी है वैसे ही मेरा प्रयास होगा की जल्दी ही इस कमी को दूर करवाऊ.उन्होंने कहा की माननीय मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में तेजी से सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि हुई है आने वाले दिनों में सरकार से मेरा प्रयास होगा की जिले के ज्यादा से ज्यादा सुविधा आमजन को प्राप्त हो.