छपरा : छपरा-सीवान एन एच 531 पर कोपा चट्टी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दो किशोरों को रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत किशोर कोपा के मुन्ना खान का 16 वर्षीय पुत्र सोहेल खान उर्फ मिठू बताया गया है। वहीं घायल किशोर कोपा के आफताब खान का 15 वर्षीय पुत्र अल्ताफ बताया गया है। जिसे कोपा में एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया व कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच के किनारे बेतरतीब ढंग से बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों किशोर साइकिल से सम्होता जा रहे थे।
इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
