छपरा,29 जून: जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में श्रावणी मेला- 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था , श्रद्धालुओं को अपेक्षित सुविधा एवं आवश्यक तैयारियों के निमित्त समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि दो वर्षों के अंतराल के पश्चात इस वर्ष श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि श्रद्धालुओं की भीड़ प्रमुख रूप से पहलेजा घाट, काली घाट, हरिहरनाथ मंदिर पर होती है। नदी घाटों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नदी घाटों पर बैरिकेडिंग, साईनैज के जरिए सुविधाओं की जानकारी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना जहां लाऊडस्पीकर की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने,महिलाओं के वस्त्र परिवर्तन हेतु कक्ष का निर्माण कार्य, शौचालयों का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु मेडिकल टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया। ट्रैफिक संचालन सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ स्थल पर जाकर तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।