रोटरी इंटरनेशनल के आह्वान पर रोटरी क्लब सारण द्वारा लगाया गया, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

छपरा

छपरा: विश्व की जानी मानी स्वयंसेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल के आह्वान पर प्रतिष्ठित रोटरी सारण क्लब ने आज शहर के हृदय स्थल थाना चौक पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें आज सुबह शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सुबह में टहलने वाले लोगों की शुगर,ब्लड प्रेशर,हाइट एवं वजन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई। आज सुबह से ही क्लब के सारे सदस्य स्थानीय थाना चौक पर उपस्थित होकर सभी व्यक्तियों के निशुल्क जांच में अपनी सेवा प्रदान किए।रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं चार्टर्ड सचिव राजेश फैशन ने बताया रोटरी सारण हमेशा समाज में लोगों के स्वास्थ्य एवं हित की चिंता करता है तथा उसके प्रति जागरूक करता है।कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मदन प्रसाद ने लोगों की जांच कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो,वे स्वस्थ रहें। अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया इस जांच शिविर में 243 व्यक्तियों की जांच की गई।रोटरी क्लब सारण हमेशा समय-समय पर मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के विभिन्न जगहों पर करता रहता है।इसके साथ ही रोटरी सारण के द्वारा शहर एवं गांव के बच्चों जिनके दिल में छेद होता है हमारा रोटरी क्लब सारण उनकी निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन के साथ उचित इलाज कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में कराता आ रहा है।हम सभी शहरवासियों से अपील करते हैं क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाएं एवं जब भी कभी ऐसे बच्चों का पता लगे जिसके दिल में छेद है तो हमारे क्लब रोटरी सारण के पदाधिकारियों से संपर्क करें।इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह,सत्यनारायण प्रसाद,सुरेंद्र गुप्ता,राजेश जायसवाल,चंद्रकांत द्विवेदी,सोहन गुप्ता,दिनेश गुप्ता, विजय ब्याहुत,दीपक कुमार,मनोज गुप्ता,गोविंद अग्रवाल,दिलीप पोद्दार,अनिल कुमार,दीनानाथ प्रसाद के साथ बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *