रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, देखिए लिस्ट..

राष्ट्रीय

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक अगले महीने यानी मई में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने मजदूर दिवस, अक्षय तृतीया, ईद, बुध पूर्णिमा, परशुराम जयंती और रविन्द्रनाथ टैगोर जयंती जैसे कई मौकों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल रहेंगी।

रिजर्व बैंक की जारी लिस्ट के अनुसार, ये छुट्टियां सभी राज्यों में नहीं होंगी। बल्कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहारों और जयंतियों की छुट्टियां होती हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले अपने-अपने राज्यों की छुट्टियों के बारे में जान लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

छुट्टियों की लिस्ट

1 मई (रविवार): मई दिवस एवं महाराष्ट्र दिवस

2 मई (सोमवार): रमजान ईद/ ईद उल फितर (केरल में बैंक बंद)

3 मई (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया (केरल को छोड़ देश के अन्य राज्यों में बैंक बंद)

8 मई: रविवार

9 मई (सोमवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद)

14 मई (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार

15 मई: रविवार

16 मई (सोमवार): बुध पूर्णिमा, सिक्किम दिवस (देश के सभी राज्यों में बैंक बंद)

22 मई: रविवार

24 मई (मंगलवार): काजी नजरूल इस्लाम जयंती (सिक्किम में बैंक बंद)

28 मई (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार

29 मई रविवार

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *