मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरे आज

उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जनवरी गुरुवार को वाराणसी आएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी लेंगे। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसी लिहाज से मुख्यमंत्री वाराणसी आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपराह्न 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे।

एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जाएंगे,इसके बाद पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम जाएंगे, खोजवा में श्रीमद जगदगुरु रामानंदाचार्य के 723वें जयंती महोत्सव पर आयोजित श्री भक्तमाल कथा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे, यहां स्वामी डॉ राम कमल दास वेदांती से मुलाकात के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे।
दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे,शुक्रवार की सुबह रविदास घाट पर आयोजित एमवी गंगा विलास को रवाना करने और टेंट सिटी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *