पबजी के बाद अब बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम(BGMI) बैन, ऐप स्टोर से हटाया गया

राष्ट्रीय

पबजी मोबाइल का रिब्रांडेड वर्जन BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया क्रफ्टॉन के इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के एक आदेश के बाद इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव किया है.

इसके पीछे की वजह कुछ दिनों पहले 16 साल के लड़के का अपनी मां की हत्या ‘PUBG जैसे ऑनलाइन गेम’ की वजह से करना बताया जा रहा है. यह मामला संसद तक पहुंचा, जहां सरकार ने बताया कि गृह मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है. सरकार ने बताया कि कुछ बैन ऐप्स नाम बदलकर एक बार फिर भारतीय बाजार में आ गए हैं.

गृह मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है. पिछले हफ्ते राज्यसभा सांसद वी विजयसईं रेड्डी ने इस पर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि क्या IT मिनिस्ट्री PUBG जैसे गेम्स के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है, जिसकी वजह से जब उन्हें गेम खेलने से रोका जाता है तो कुछ बच्चे अपराध करने लगते हैं. सितंबर 2020 में पबजी बैन के बाद BGMI को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था. एक साल के अंदर के ही इसने डाउनलोड के मामले में 10 लाख डाउनलोड होने का रिकार्ड बनाया था.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *