नई शिक्षा नीति एवं नयी सेना भर्ती प्रक्रिया गरीब, मेहनतकश छात्र-युवाओं के साथ छलावा

छपरा

छात्र-युवाओं के भविष्य से क्रूर मजाक कर रही केंद्र सरकार: राहुल कुमार यादव

छपरा,15 जून 2022: देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के बिहार राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश के गरीबों, छात्र-युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. अब तो पानी सर से ऊपर बहने लगी है. सबसे पहले तो आम गरीब, मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश के तहत पूरी शिक्षा व्यवस्था को कॉरपोरेट, दलालों के चंगुल में देकर उच्च शिक्षा को महंगा एवं गरीबों के बच्चों की पहूंच से दूर कर दी गई. शिक्षा के बड़े विद्वानों, कई शिक्षा संगठनों, संस्थाओं के कड़े विरोध के बाद भी आनन-फानन में नई शिक्षा नीति 2020 कई खामियों के साथ लागू कर दी गई. जिससे अब प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्थ पूरी तरह से पूंजीपतियों के हवाले एवं आम गरीबों के बच्चों के पहुंच से दूर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी नई शिक्षा नीति 2020 की खामियां दूर नहीं की गई थी, तब-तक‌ नयी सेना भर्ती प्रक्रिया (अग्निवीर) सैनिकों की बहाली मात्र 4 सालों के लिए करने की शुरुआत का ऐलान कर केंद्र सरकार ने छात्र-युवा विरोधी अपनी मानसिकता जगजाहिर कर दी है. मात्र 4 सालों तक नौकरी के बाद 75% सैनिकों को बेरोजगार करने की नीति कहीं से भी जायज नहीं है. देश में बेरोजगारी पहले से ही चरम पर है और ऐसे में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं, सेना भर्ती की इंतजार में टकटकी लगाए लाखों मेहनतकश छात्र-युवाओं के भविष्य से क्रूर मजाक कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हैं कि नई सेना भर्ती प्रक्रिया (अग्निवीर) के निर्णय तुरंत वापस ले और पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया के तहत तीनों सेनाओं में खाली सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए. केन्द्र की मोदी सरकार इस नई सेना भर्ती प्रक्रिया को जल्द वापस लेकर पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं करता है तो देश के सभी छात्र-युवाओं, बेरोजगारों को एकजुट कर देश का पहला छात्र संगठन एआईएसएफ सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *