जहांगीरपुरी हिंसा अपडेट: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. अब प्रशासन ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का आप नेता अमानतुल्लाह ने विरोध जताया है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर की जा रही है. इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए हैं. दरअसल, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. बीजेपी ने भी हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इससे पहले यूपी, एमपी और गुजरात में इस तरह की कार्रवाई की गई थी.