छपरा: सारण जिले के गरखा प्रखंड के मीनापुर बाजार पर रविवार को किसानों की महापंचायत बुलाई गई।जिसका अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता मोहम्मद मोख्तार ने किया। इस दौरान दर्जनों किसानों ने बताया कि कई महीने से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र के साथ अन्य पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पास उर्वरक नहीं मिल रही है। जिसके कारण हम लोगों का खेतो मे समय उर्वरक की छिड़काव नहीं हो रही है। जिससे फसलो पर गहरा प्रभाव पर रहा हैं। जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इस दौरान किसानों की उत्थान पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। महापंचायत संपन्न होने के बाद सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर किसान रामायण राम, गोरख राय, नंदकिशोर शर्मा, प्रकाश राय, मुकेश राय, कुंदन कुमार साह, मुस्तकीम मियां, मंटू राय, धर्मेंद्र राय बीडीसी, अरुण राय, होती लाल राय, मोतीराम,मंशी मांझी, मालती देवी उर्मिला देवी सुशीला देवी के साथ अन्य सैकड़ों किसान महापंचायत में शामिल हुए ।