गड़खा में जिला के सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन, संचालक,अकाउंटैंट एवं बीईओ के साथ समीक्षात्मक बैठक

छपरा

गरखा/सारण: सारण जिले के गरखा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा मध्य विद्यालय में जिला के सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन, संचालक ,अकाउंटैंट एवं बी ई ओ के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के निदेशक के निर्देशन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सीधा सीधा राज्य के सभी कस्तूरबा विद्यालय को एक समय सीमा में टारगेट दिया गया । जिसमें सभी 42 पंजियों का संधारण,मेनू के अनुसार भोजन एवं वित्तीय अनुशासन को बनाएं रखना है।शत प्रतिशत नामांकन ,बालिकाओं का शत प्रतिशत ठहराव एक सप्ताह में कर लेना है।सभी बालिकाओं को कोविड का दो डोज टीका लगवाना ,सभी का आर टी पी सी आर टेस्ट कराना और पी एच सी से गहन स्वास्थ्य परीक्षण कराना टारगेट दिया गया।DEO सारण ने की अध्यक्षता में बैठक हुई । DPO धनंजय कुमार पासवान ने सभी निर्देशों को विस्तार से समझाया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *