गरखा में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी

छपरा बिहार

छपरा: सारण जिले के गरखा में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थीयो ने गरखा बाजार के शहीद चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आवाजाही रोक दिया।सूचना मिलते ही गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित अभ्यर्थीयो को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन जब प्रदर्शनकारी नही माने तब हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बितर कर दिया।

कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गरखा बाजार के शहीद चौक पर प्रदर्शन शुरू होने के कारण विभिन्न मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस द्वारा जब लाठीचार्ज किया गया तो प्रदर्शनकारी इधर-उधर फरार हुए इस दौरान कई प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस न हिरासत में ले लिया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *