उदयपुर: कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैयालाल के हत्यारों पर हमला

राष्ट्रीय

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े चार आरोपियों को आज कोर्ट के सामने पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों पर हमला हुआ है. इन चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया है. इससे पहले उदयपुर की एक कोर्ट ने दो आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था और आज इन आरोपियों को 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है.

बात दें कि 28 जून की वारदात से पहले नुपूर शर्मा के बयान के बाद आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद पाकिस्तान में अबू इब्ररहिम और सलमान से संपर्क में थे और यह सभी उदयपुर में कुछ बड़ा करना चाहते थे। अब जांच एजेंसियों को पांच पक्के सबूत मिले हैं, जिनके दम पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही इसमें विदेशी कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *