छपरा: जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) से वर्ष -2022 इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक मुस्लिम के छात्राओं को ₹15000 प्रति छात्रा की दर से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के तहत भुगतान किया जाएगा।
वर्ष 2022 में जिला में इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 1059 छात्राओं की सूची विभाग से प्राप्त हुई है।इस संबंध में भुगतान हेतु आवंटन भी प्राप्त हो गया है।राशि का अंतरण सी एफ एम एस के माध्यम से छात्राओं के आधार संबंध बैंक खाता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण छपरा के द्वारा किया जाएगा।इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को आदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सूची में सलंग्न संबंधित विद्यालयों/ महाविद्यालयों को छात्राओं की सूची के अनुसार आधार कार्ड, अंक-पत्र, प्रवेश- पत्र,आवासीय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, आधार संबंध पासबुक की सत्यापित छाया प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में एक पक्ष के अंदर जमा करने का निर्देश दें।ताकि ससमय राशि का भुगतान किया जा सके।