नई दिल्ली:डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसों की निकासी और भुगतान करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बिना ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के ही स्वत: लेनदेन (ऑटो डेबिट) की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है. आरबीआई ने ऑटो डेबिट की सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. केंद्रीय बैंक के इस कदम से अब ग्राहकों को बिना ओटीपी के मोटी रकम की निकासी, जमा या भुगतान करने में आसानी होगी. इसके जरिए लोग एजुकेशन फीस और बीमा प्रीमियम के लिए उच्च मूल्य का आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.