छपरा: अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा के तत्वाधान में छपरा शहर के मोना चौक तथा साहेबगंज चौक पर लीची का शरबत वितरित किया गया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया संस्था द्वारा अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती के अवसर पर छपरा शाखा द्वारा शहर के दो चौक पर लीची का शरबत वितरण किया गया। रिक्शा वाला, ठेला वाला तथा आम राहगीरों को लीची का शरबत पिलाया गया। पूरे बिहार में 100 जगहों पर अक्षय तृतीया के दिन शरबत वितरण का आयोजन किया गया है इसी क्रम में छपरा शाखा द्वारा छपरा के दो मुख्य चौराहे पर लीची का शर्बत वितरित किया गया। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष हरीकृष्ण चांदगोठिया, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार मिस्र, प्रमंडलीय सचिव प्रहलाद कुमार सोनी, संगठन मंत्री सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, भगवती प्रसाद जगाती, विशाल जगनानी, अनिकेत आनंद, संदीप मिश्रा, गोपाल अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विजय गोयनका, जयंत सरावगी, दिलीप पोद्दार, अंकित सोनी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।