FMRAI के आह्वान पर छपरा में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और आम जन विरोधी दवा नीतियों के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन

छपरा

छपरा: एफ.एम.आर.ए.आई (FMRAI)के आह्वान पर बिहार झारखंड राज्य विक्रय प्रतिनिधि यूनियन के छपरा इकाई द्वारा लगभग 500 सदस्यों ने दवा मंडी श्री नंदन पथ छपरा में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और आम जन विरोधी दवा नीतियों के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया आज के इस धरना की मुख्य मांग केंद्र सरकार से निम्नलिखित है-

1)सभी दवाओं के दाम कम करने के प्रभावशाली उपाय करें।
2) दवाइयों एवं स्वस्थ उपकरणों पर जीरो जीएसटी सुनिश्चित करें।
3) स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 5 %बजट का आवंटन सुनिश्चित करें।
4) सार्वजनिक क्षेत्र की दवा उत्पादक एवं वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को पुनर्जीवित करें।

इन्हीं मुख्य मांगों को लेकर के आज हम लोगों ने रमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा की,यूनियन के सचिव प्रमोद कुमार सिंह रविंद्र सिंह प्रशांत कुमार सिंह इत्यादि ने संबोधित किया इस सभा में यूनियन के सदस्य प्रवीण कुमार सुशील कुमार,सोनू कुमार, राजू कुमार,सचिन कुमार,संतोष कुमार सिंह प्रतोष कुमार सिंह,CITU के कन्वेनर मृत्युंजय ओझा ने भी सभा को संबोधित किया,यह धरना प्रदर्शन पूर्णतः सफल रहा।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *