छपरा सारण: मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी द्वारा आज छपरा ग्रामीण, छपरा कचहरी एवं छपरा जंक्शन का पैदल निरीक्षण किया सबसे पहले मंडल रेल प्रबंधक छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे उसके बाद वहां से वे पैदल ही अपने सदल बल के साथ छपरा की ओर चल पड़े मंडल रेल प्रबंधक ने सभी रेलवे क्रॉसिंग पर रुक कर वहां की स्थिति का जायजा लिया वहां पीने की पानी की स्थिति देखी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मंडल रेल प्रबंधक इस दौरे की खासियत यह रही कि उन्होंने तीन स्टेशनों का पैदल ही दौरा किया और वहां की स्थितियों का जायजा लिया और आकलन किया वही छपरा कचहरी पहुंचने पर उन्होंने घटिया निर्माण को भी देखा और उसको तोड़कर हटाने का आदेश भी दिया उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक छपरा कचहरी के महिला और पुरुष प्रतीक्षालय सहित सर्कुलेटिंग एरिया और रेल आरक्षण केंद्र को भी देखा मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे ने अधिकारियों को ट्रेनों का ठीक से परिचालन हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरतने का आदेश भी दिया
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा यह कहा गया कि रेल अधिकारी ट्रैक की स्थिति पर ध्यान दें इसको लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है वहीं छपरा कचहरी में कई ट्रेनों के स्टॉपेज कोविड काल से नहीं होने के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस विषय पर देख लिया जाता है क्योंकि रेलवे बोर्ड स्टॉपेज से करता है। ओ इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक छपरा कचहरी से पैदल ही निरीक्षण करते हुए छपरा जंक्शन की ओर रवाना हो गए।