पटना,16 फरवरी: अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में अद्वितीय योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज* की 393 वी जन्मोत्सव समारोह , आगामी 19 फरवरी को मसौढ़ी स्थित साईं व राधेकृष्ण हॉल में भव्य रूप से मनाया जाएगा । जिसमे पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर पहले से छिड़ी हुई बहस को राष्ट्रीय पैमाने पर ले जाने की रणनीति बनेगी जो शिवाजी महाराज के सपनों का भारत बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा। यह घोषणा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चन्दापुरी ने की।
चन्दापुरी ने एक अतिमहत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक तथ्य की जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज 17 अगस्त 1666 ई. में आगरा के बंदीगृह से गुप्त रूप से निकल कर एवं भेष बदलकर अपनी पलायन यात्रा के सफर में मथुरा, कानपुर, इलाहाबाद , बनारस और पटना से पलायन जारी रखते हुए मसौढ़ी के ‘ चन्दा ‘ जो अब ‘ चन्दा पर ‘ के नाम से जाना जाता है गांव में पहुंच कर दिन भर ठहरे थे । इसके पश्चात ‘ चन्दा ‘ के मार्ग से गया और अनेक नगरों को पार करते हुए 12 सितंबर 1666 ई. को छत्रपति शिवाजी अपने राजगढ़ किला में वापस सुरक्षित पहुंचे थे।
उपरोक्त तथ्यों के आधार पर चन्दापुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क , परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को संघ द्वारा दी गई पत्रों की कॉपी को संघ के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जारी करते हुए उनसे पटना-गया-डोभी रोड (एनएच 83) का नामकरण छत्रपति शिवाजी हाईवे करने व नीतीश स्टैंड पर देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग पर शीघ्र घोषणा करने की अपील की है।
चन्दापुरी ने कहा कि बहुजनप्रतिपालक छ. शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती की सफलता हेतु मसौढ़ी मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकु कुमार के नेतृत्व में 51- विशिष्ट व्यक्तियों की एक स्वागत समिति गठित की गई है। समारोह की अध्यक्षता संघ के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष लालमोहन सिंह तथा मंच संचालन संघठन मंत्री रंजीत पटेल करेंगे । जिसमें राज्य भर से संघ के नेता-कार्यकर्ता , विभिन्न सामाजिक,बौद्धिक व राजनैतिक संगठनों के प्रमुख संचालकों , पत्रकार , लेखक , वकील , बुद्धिजीवी एवं हजारों की संख्या में युवाओं की भागीदारी होगी।
पत्रकार सम्मेलन में संघ के प्रदेश संरक्षक रोहन भगत मालाकार , पिंकु कुमार अध्यक्ष मुखिया संघ मसौढ़ी , उपाध्यक्ष लालमोहन सिंह , संघठन सचिव रंजीत पटेल , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शांति शाह , महासचिव सिपाही यादव, शिल्पी देवी, नवल गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष प्रतीक पटेल आदि उपस्थित थे।