नई दिल्ली: स्वदेशी जागरण मंच व सांस्कृतिक स्रोत एवम प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी मेला ( Swadeshi Mela ) का सफ़ल समापन समारोह आयोजित प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले (बच्चों) प्रतियोगियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी आयोजित प्रतियोगितयो मे 350से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 112बच्चों को बिभिन्न प्रतियोगिताएं मे, कबड्डी, रंगभरो , चित्रकला, नींबू दौड़, खो खो, साज सज्जा, साफा, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
मेले के संयोजक रविंद्र सोलंकी व मीडिया प्रभारी नीलेंद्र पाठक ने बताया कि मेले के मंच से आठों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को आनंदित करते रहे, मेले की स्टालों पर स्वदेशी वस्तुएं, हस्तनिर्मित खादी, जुट, बांस का सामान, परंपरागत भारतीय परिधानों के साथ खाना, कुम्हार के मिटटी बर्तन, बच्चों के झूले लोगों के आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था। मेले के समापन समारोह के अवसर पर सांसद व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्ष वर्धन, सांसद दक्षिण दिल्ली रमेश बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, डाक्टर भूपेंद्र गुप्ता निगम पार्षद तथा भाजपा नेता जगमोहन सिंह, महरौली, विजय सिंह नजफगढ़ जिलों के अध्यक्ष तथा स्कूली बच्चे, अपने टीचर के साथ मेले का आनंद ले रहे थे।आखिरी दिन मेले कमेटी के लगनशील कर्मठ कार्यकर्तायो को भी सम्मानित किया गया।
दवा के साथ विभिन्न हेल्थ टिप्स फिटनेस फार्मूला के साथ लोगों का फ्री चेकअप कैंप महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार गर्ग के नेतत्व में डॉक्टरों की टीम जांच करती रही । CCRT निदेशक ऋषि वशिष्ठ ने मेले में आने वाले सभी कलाकारों को उनके हुनर के लिए बधाई दी।