नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 7के CCRT ग्राउंड पर चल रहे स्वदेशी मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा स्कूली बच्चों ने खेल कूद चित्र कला प्रतियोगी के तौर पर भाग लिया।
प्रतियोगिताएं आयोजित करने में सक्षम डाक्टर मंजीत सिंह, संजय सिंह, रतन सिंह बिष्ट, श्री मती मधुराज, अनीता दलाल, ने सभी प्रायोजित कार्यक्रम में बच्चों को हिस्सा लेने का मौका दिया, इस दौरान स्कूली बच्चों ने चित्रकला,रंग भरो, रंगोली प्रतियोगिता में 87बच्चों भाग लिया।
मेले के संयोजक रविंद्र सोलंकी ने बताया कि यह मेला सांस्कृतिक स्रोत एवम प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं, इस मेले में सांस्कृतिक स्रोत के देशभर से आए लगभग 35 कलाकारों द्वारा भी मंच से अपनी हुनर का सफ़ल प्रदर्शन कर तालियों से दर्शकओ का मनोरजन कर रहे हैं,ये कार्यक्रम सी सी आर टी निदेशक ऋषि वशिष्ठ के निर्देशन में हो रहा हैं।
मिडिया प्रभारी नीलेंद्र पाठक ने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी मेला करोना संकट के उपरांत लगाया गया है, मेले में खरीददारी करने योग्य स्वदेशी स्टॉल लगाए गए हैं, जहां गांव की पूरी झलक दिखला ई देती हैं, अमृत धारा भोजनालय द्वारा ज़मीन पर बैठ कर लकड़ी के पट्टे पर बैठाकर शुद्ध देसी घी से निर्मित सब्जी, दाल, मक्के, गेंहू, बाजरा की रोटी चुलेह पर ताजी सिक्कर परोसी जा रही हैं इस भोजनालय को संचालित करने वाले योगेश स्वामी बताते हैं कि वे इस मेले काफी समय से आ रहे हैं, उनका पूरा परिवार अपने हाथों से ही बेहतर तरीके से भोजन तेयार करता है, वह दिल्ली के वबाना मे गौ शाला चलाते हैं तथा नन्दी बैल के द्वारा आटा चक्की पीसते है, उनके अनुसार इस मेले के भोजन में प्रोटीन युक्त हल्दी की सब्जी प्रमुख हैं। इसी श्रंखला में ताजपुर खुर्द गांव नजफगढ़ दिल्ली के प्रवीन पण्डित ने सभी पुराने जमाने के बर्तन, टीवी शो केस , चारपाई, दो दही बिलोने की मटकी, लाइटन, हुक्का, आदि मौजूद हैं, प्रवीन ने मेले मे तीन गाय के बैल को बांध रखा है, दर्शक काफी उत्साह से सेल्फी पोज ले रहे हैं।