झारखण्ड/रांची, 26सितंबर: मोमेटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉरमेशन एंड इक्विटी प्रोग्राम के तहत स्टेट मीटिंग ऑन कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सेमिनार दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रेन ड्यू होटल, रांची में 21 & 22 सितम्बर को डॉ अनुराधा सुनील, मेडीकल डायरेक्टर, इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री बिज़नेस प्रोफेसन दिल्ली के द्वरा किया गया।
इस कार्यक्रम में फरवरी 2022 के समय की तथा वर्तमान की स्थिति का तुलनात्मक आकलन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान JSI के श्री अशोक राय सिंघानि डायरेक्टर ऑपरेशंस ने पूर्व की तथा वर्तमान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की वर्तमान में जे ऐस आई के सहयोग से आई सेप के निरज कुमार सिंह, राज्य प्रबंधन के द्वरा झारखंड के बोकारो, गिरीडीह, पलामू, गरवा, पंचमी सिंगभूम,कोडरमा, चत्रा, गुमला, सरायकिला, लतिहार में झारखंड सरकार के कोविड-19 के टीकाकरण को बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है।आई सेप के टीम द्वारा परियोजना के क्षेत्र में व्यक्तिगत संपर्क, ग्रुप संपर्क ,नुक्कड़ नाटक ,जागरूकता रथ ,के द्वारा कोविड-19 के लिए प्रथम ,द्वितीय ,और प्रिकॉशन डोज के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम कि समापन श्री जटा शंकर चौधरी, डीविजन कमिश्नर पलामू के द्वरा पलामू, गढ़वा एवं लतिहार जिला के कोविड-19 टिकाकरण पे बिशेष रूप से चर्चा कर नई योजना पे सलाह दिए।
वही इस कार्यक्रम में श्रीमती अल्का मिंज राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नेशनल हेल्थ मिशन झारखंड सरकार , श्री अशोक राज सिंघानी, डॉ अनुराधा सुनील, मेडिकल डायरेक्टर, आई सेप, डॉ सौरभ दस्तीदार, रीजनल मैनेजर जे यस आई, दीप्ति महाजन , हेड लाइवलीहुड एवं सोशल इनकलसन, श्री नवीन झा , ओम प्रकाश, ज़ोनर्ल हेड, डायरेक्टर रिसोर्स मोबिलाइजेशन, जितेंद्र शर्मा, समया शुक्ला, शिवानी नेगी, एवं आई सेप, जे इस आई, झारखंड टीम NGO पार्टनर प्लान इंटरनेशनल, हेल्पएज इंडिया TCI, SMRC श्री अजय कुमार शर्मा , मीडिया कंसलटेंट, नेशनल हेल्थ मिशन, नीरज कुमार सिंह स्टेट कोऑर्डिनेटर और सभी दस जिलों के जिला समन्वयक प्रखंड समन्वयक कम्युनिटी सुपरवाइजर और वैक्सिंग अंबेसडर उपस्थित थे जिसमे बेहर कार्य करने पे कमिश्नर द्वरा समनामित किया गया।