छपरा: सारण जिले के गरखा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के वार्ड 11 कसीना पिरारी के ग्रामीणों ने नल जल योजना अंतर्गत लगी टंकी से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीण वीरू कुमार,उमेश पंडित,राम बाबू सिंह, सरस्वती देवी,सूरज कुमार,सोनू कुमार, मीना देवी,निरज कुमार,रमेश पंडित, नवीन कुमार,सोभनाथ,दयाली महतो, शालु कुमार,रमेश पंडित,रवि कुमार कुंदन,वीरू कुमार,उमेश पंडित राम, बाबू सिंह,सरस्वती देवी,सूरज कुमार, सोनू कुमार ने बताया की टंकी लगने के कुछ ही दिन बाद से पेयजल आपूर्ति वादों में बंद कर दी गई जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना है लेकिन इसका भी कार्य धरातल पर सही देखने को नहीं मिल रहा है। और इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग को नहीं मिल पा रहे हैं।