छपरा: जेपी विश्वविद्यालय में 22 जून को होने वाले आंदोलन की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस छपरा में संघर्ष मोर्चा के साथियों ने बैठक की। अध्यक्षता छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने की।संघर्ष मोर्चा में एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जन अधिकार परिषद,छात्र जनशक्ति परिषद शामिल हैं। संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयों ने कहा कि सारण प्रमंडल के हजारों छात्र-छात्राएं करेंगे।इसको लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सत्र अनियमित है। परीक्षाफल प्रकाशन लेकर रजिस्ट्रेशन, मैग्रेसन सभी चीजों में पापी विसंगतियां बढ़ गई है। एक स्वर में संघर्ष मोर्चा अपील करता है कि सारण प्रमंडल के विश्वविद्यालय/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा अपने अंधकारमय होती भविष्य को बचाने के लिए भारी तादाद में प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 जून को आएं।
आज के बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे,अमन प्रताप यादव,चंदन शर्मा, दिलिप कुमार वर्मा छात्र राजद के मनीष कुमार यादव, छात्र जनशक्ति परिषद के अध्यक्ष रचित भारती, कादिर हुसैन एसएफआई जिला मंत्री सद्दाब मजहरी, छात्र जन अधिकार परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता,अमर बाबा रंजीत सिन्हा, दयानंद गुप्ता, आनंद यादव, लग्न देव यादव, नीतीश कुमार।