रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चो के बीच किया हाइजीन किट का वितरण

छपरा

छपरा:-छपरा शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चो के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा हाइजीन किट का वितरण वितरण किया गया. बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले हाइजीन किट में 6 पीस साबुन, 6 पीस डिटरजेंट साबुन,4 पीस मुह धोने वाला ब्रश,4 पीस कोलगेट,1 पीस नारीयल तेल,2 पीस पैड,4 पीस सेविंग क्रीम एवं रेजर तथा जरूरत की अन्य सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में रेड क्रॉस के जिला सचिव जीनत मसीह, सदस्य एचके वर्मा, शहजाद आलम, पवन अग्रवाल, युथ सचिव अमन राज, सदस्य रितिका सिंह,अमन सिंह, विकाश, सोनु, शुभम, सन्नी,साक्षी,लवली सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए.

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत मसीह एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. उन्हें आश्रम की मदद से शिक्षा दी जाती है. वही रेड क्रॉस सोसाइटी भी उन्हें समय-समय पर आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.आश्रम में पढ़ने वाले लगभग 250 बच्चो के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *