छपरा: युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट में जिले प्रखंड के वरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है।
संजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना, हर घर नल जल योजना, जल जीवन हरियाली योजना, आंगनबाड़ी एवं सरकारी स्कूलों की जांच के नाम पर जांच टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है कि अभी तक जिले में एक भी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है युवा राजद जिला उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक लाभुकों से 20 से ₹30000 की और वसूली की जा रही है ऐसे जिले में सैकड़ों उदाहरण है की 1 मंजिला एवं दो मंजिला मकान होने के बावजूद भी आवास योजना की राशि भुगतान की गई है। वही हाल नल जल योजना की है जहां आज तक सैकड़ों गांव में आम जनता को शुद्ध नल जल नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायत समाचार पत्रों के माध्यम से देखने को मिलता है जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि नरेगा योजना की तहत गरीबों के रोजगार देने के नाम पर व्यापक पैनामे पर फर्जी वार किया जा रहा है।
सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली में भी कागजों पर खानापूर्ति करोड़ो रुपया राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।