गरखा में मजदूर दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, मजदूरों को किया गया सम्मानित

छपरा

छपरा: सारण जिले के गरखा बाजार के बसंत रोड में कृषि केंद्र के पास मजदूर दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे प्रखंड के विभिन्न गांव के मजदूर सुभाष माझी, मुर्तुजा अंसारी, ललित राम, सुदर्शन माझी, जगलाल राम, सचिन महतो, हरिश्चंद्र राम, शंभू राय, अकबर हुसैन खिलाड़ी राम, सलाउद्दीन, नईमुद्दीन, के साथ अन्य मजदूरों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान गरखा के पूर्व मुखिया खुर्शीद सेराज, प्रधानाध्यापक समीम अहमद,श्री किशुन सिंह, ईद्र राय, योगिन्द्र मकवाना, नन्हे जी ने मजदूरों को सम्मानित किए। सम्मानित करने के बाद मजदूरों में मिठाई व शरबत वितरण की गई। प्रधानाध्यापक समीम अहमद ने कहा-श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से हर वर्ष 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाते हैं, ताकि मजदूरों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके। मजदूर किसी भी देश के विकास के लिए अहम भूमिका में होते हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *