बिहार/गोपालगंज, 28 नवंबर: “बीइंग हेल्पर” संगठन के आह्वान पर पटना समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थानीय सामाजिक संगठनों,छात्रों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा “मानव श्रृंखला” आयोजित कर, प्रदेश के माध्यमिक वर्गों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के संदर्भ में जन भावना से, सरकार को अवगत कराने की कोशिश की गई।
गोपालगंज जिले के विभिन्न स्थानों पर तथा बैकुंठपुर के रेवतिथ बाजार एवं मोहम्मदपुर मोड़ निजी कोचिंग संस्थान तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से मानव श्रृंखला बना कर अपनी मांगों के उपयोगिता और सरकारी स्कूल के बच्चों हेतु कम्प्यूटर शिक्षा के अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए श्रृंखला का आयोजन किया गया।
जिसमे दिनकर त्रिवेदी, शिक्षक रामबाबू कुमार, भरत भूषण तिवारी, मधुकर त्रिवेदी अमरजीत शाही, संतोष गुप्ता पुलकित,तथा सम्मानित आम जनों एवं छात्रों ने भाग लिया।