छपरा/सारण: सारण जिले के गरखा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज 26 नवम्बर को विभागीय निदेशानुसार आज नशामुक्ति दिवस मनाया जा रहा है ।इसके लिए के छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशा सेवन को स्वयं,परिवार एवम समाज के लिए घातक बताया। नशा को बाय बाय पीने वाला हाय हाय ,नशा छोड़ो परिवार से नाता जोड़ो जैसे अनेक नारे लगाए गए।
लोगों को जागरूक करने के लिए छोटी सी नाटिका का भी मंचन किया गया।इसके साथ ही संविधान दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत कैबिनेट मिशन के आगमन से संविधान निर्माण की अनेक प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला गया और प्रस्तावना का वाचन किया गया।बताते चलें कि आज ही के दिन बी ई पी के डायरेक्टर के निदेशानुसार वर्ग दो के बच्चों के माता पिता की एक बैठक बुलाई गई जिसमें इनकी प्रगति पर चर्चा हुई।चर्चा के दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा को आधार मानते हुए प्रगति पत्रक का वितरण हुआ।जिन बच्चों को मानक दक्षता नहीं प्राप्त हुई है उनको चिन्हित कर उन्हें वांछित स्तर तक पहुंचाने के लिए विविध नवाचारों का सहारा लेने की बात हुई।