बर्थडे पार्टी में केक और मिठाई खाने से 60 से 70 लोग बीमार,पानापुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव की है घटना

छपरा

पानापुर (सारण) :जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसहियां पंचायत के सलेमपुर गांव में गत रात्रि एक बर्थडे पार्टी के दौरान केक व मिठाई खाने के बाद पार्टी में शामिल लगभग 60 से 70 लोग बीमार पड़ गए। सभी लोगों की तबीयत एकाएक कर बिगड़ने लगी और लूज-मोशन व दस्त की शिकायत होने लगी। सूचना मिलते ही पीएससी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव रात्रि में ही उक्त गांव में पहुंच गए और मेडिकल टीम गठित कर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए उपचार शुरू कर दिए।इसी बीच गुरुवार की दोपहर में अचानक कुछ लोगों की स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। जिसके बाद उनलोगों इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में रेफर कर दिया गया। जिसमें मुन्ना सिंह के पुत्री कोमल कुमारी, काजल कुमारी, शशि भूषण सिंह के की पत्नी उषा देवी, पुत्री शालू कुमारी, निशा कुमारी, गौतम चौबे की पुत्री आरती कुमारी, मीनू कुमारी, मुन्ना चौबे की पत्नी सुमन देवी तथा योगेंद्र चौबे की पत्नी बबूनती देवी का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा था। जहां स्थिति में सुधार न होता देख कोमल कुमारी, काजल कुमारी, शालू कुमारी, निशा कुमारी, तथा उषा देवी को गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गत सोमवार की रात्रि सलेमपुर गांव निवासी गुंजन सिंह के 7 वर्षीय पुत्र अयांश कुमार का बर्थडे पार्टी था उसी दौरान गांव के अधिकतर लोग उस पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में सभी ने केक व मिठाई खाया, जिसके बाद अगले दिन से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट-दर्द लूज-मोशन व दस्त की शिकायत पर लोग नजदीकी चिकित्सक के यहां अपना इलाज कराने लगे। धीरे-धीरे आंकड़ा बढ़ता गया और लगभग 60 से 70 लोग इसके चपेट में आ गए। जिसके बाद मेडिकल टीम पहुचकर सभी का इलाज कर रही है। इलाज करा रहे लोगों ने बताया कि उक्त विषायुक्त मिष्ठान तरैया बाजार से खरीद कर ले गये थे। जिसको खाने के बाद सब लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है। वहीं सूचना मिलते ही फूड कॉरपोरेशन विभाग के खाद्य संरक्षण अधिकारी सह अधिकृत अधिकारी सारण प्रमंडल नारायण राम ने तरैया पहुंचकर बाजार के कई मिष्ठान दुकानों व केक हाउस की जांच की तथा दुकानों में मौजूद मिष्ठान व अन्य फूड सामानों की सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए अपने साथ ले गए। वहीं समाचार प्रेषण तक लगभग फूड प्वाइजनिंग के शिकार सभी लोगों की इलाज चल रहा है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *