छपरा,19 अक्टूबर: राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजेंद्र कॉलेज परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत मेगा स्वच्छता अभियान सह जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई जिसमें 100 लोगों को स्वच्छता संदेश देने की बात कही गई।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम अपने देश की सेवा कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र के युवा पदाधिकारी श्री मयंक भदौरिया ने छात्रों से कहा कि इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। स्वच्छ भारत होगा तभी स्वस्थ भारत होगा।आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में सफाई के संदेश को जन-जन तक पहुंचाए। गांधी जी के दर्शन, माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करना है जिसमें सभी जन के सहयोग की आवश्यकता है।
इस अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. जया कुमारी पांडे, कन्हैया प्रसाद, डॉ. देवेश रंजन, अजय कुमार, हरिहर मोहन समेत रूपेश, प्रिंस, सचिन, मकेसर, महावीर, सुमन, खुशी, श्रेया, अनामिका, अर्जुन, निक्की, कामिनी, लक्ष्मी, लवली, अवंतिका, निखिल समेत एन एस एस तथा एन वाई के से कई स्वयंसेवक एवं युवा उपस्थित थे।