छपरा: सारण जिले के गरखा प्रखंड में अन्तराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर गड़खा थाना द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं के साथ कई शिक्षकों,जनप्रतिनिधियों,अभिभावकों ,बुद्धिजीवियों एवं गड़खा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत समेत सभी पुलिस कर्मियों ने इस रैली में भाग लिया।रैली थाना परिसर से होकर चिरांद रोड, बसंत रोड एवं खोदाईबाग रोड में प्रवेश किया ।इसमें बालिकाओं ने नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक दिखाया, पिरामिड बनाया तथा नशा को बाय- बाय पीने वाला हाय -हाय ,नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार,नशा का लत छोड़ दो परिवार से नाता जोड़ लो आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।थानाध्यक्ष रामसेवक रावत एवं एसआई आशुतोष कुमार ने अपने कर्मियों के साथ इस महा अभियान का नेतृत्व किया।इस रैली में मुख्यतः कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी नीलिमा,अलका कुमारी संचालक अखिलेश्वर पाठक, विजय कुमार सिंह,कृष्णकांत, जमील आलम के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।