सामूहिक विवाह: छपरा में दर्जनों जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे, सभी तैयारिया पूरी, धूम-धाम से होगा कार्यक्रम

छपरा

सारण: युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा चन्द्रावती पैलेस छपरा में दर्जनों जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। संस्थापक ई०विजय राज ने बताया कि इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वर-वधु को आशिर्वाद देने के लिए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कई प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। संरक्षिका नीतू गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद के लिए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम शुरू की गई है। इस वर्ष आधा दर्जन वर वधुओं का चयन किया गया है। चयनित वर वधुओं के लिए विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने एवं आवश्यक वस्तुयों को वितरित कर दी गई है।संरक्षिका बिंदिया जयसवाल ने बताया कि वधुओं की उपस्थिति कार्यक्रम के दिन के 1 बजे रविवार 26 जून तक सुनिश्चित कराने के लिए संगठन के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शादी कराने के लिए पंडित जी को भी आमंत्रित कर लिया गया है। डॉ०नताशा सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिर भी एक बार सतर्कता के तौर पर सभी लाभार्थियों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं।जंगल प्लानेट सचिव ई०चाँदनी प्रकाश श्रॉफ ने कहा वर वधुओं को दिए जायेंगे उपहार शादी करने पर प्रत्येक जोड़े को गृहस्थी का सामान जैसे बर्तन, कपड़ा, बाक्स, पायल बिछिया श्रृंगार सामग्री आदि वर-वधु को दिया जाएगा। जंगल प्लानेट महासचिव श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि शादी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामग्री भी खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

धूम धाम से गाने-बाजे के बीच होगा कार्यक्रम

इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। महिलाएं मंगल गीत गाएंगी, वहीं वर-वधु को आर्शीवाद भी देंगी।रागिनी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में शहर के वरीय अधिकारी,गणमान्य लोग और महिला व पुरुष दोनों शामिल होंगे। सलाहकार स्मिता सोनी पांडेय, अर्जुन सिंह, आशीष माहेश्वरी,चीकू सिंह, आशुतोष पांडेय, रेहान, अभिषेक सारण नर्सरी इत्यादि मौजूद रहे।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *