छपरा:-सावन माह के प्रथम सोमवारी पे धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने सारण समेत अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया।स्काउट गाइड सारण द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 30 स्काउट तथा 40 गाइड स्वयंसेवको ने जलाभिषेक के लिये आये श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिशाल पेश किया।वही स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आये।स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे।
सेवा शिविर में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी अमन राज ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते है।सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।वही जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 8 घंटे से अधिक समय से बच्चे,असहाय,बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो काम स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवको ने किया है वो सराहनीय है।इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेम ट्रूप के लगभग 30 स्काउट और 40 गाइड ने भाग लिए।समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,सीनियर स्काउट अमन सिंह,चंदन,विकाश,सुमित,अनूप,दीपू सहित सभी स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है।