सारण, 01 जून: गरखा प्रखंड क्षेत्र के अढुपुर गाँव के सैकड़ो ग्रामीणो ने बुधवार को भगवती ग्रामदेवी प्रतिमा के स्थापना व अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली ।कलश यात्रा रणविजय सिंह के नेतृत्व मे निकाली गई जो इस प्रतिमा अनावरण के मुख्य आयोजनकर्ता है। बुधवार को अढुपुर गाँव के सैकड़ो महिला पुरूष ने हाथी घोड़ा गाजे बाजे डीजे के साथ कलश यात्रा निकली जो रामपुर रघुपुर बलहा कदना होते हुए गंगा घाट पहुची और आचार्य महेन्द्रनाथ बाबा के मंत्रोच्चारण उच्चारण के साथ जलभडी किया गया और पुनः वापसी हुई जय श्रीराम हर हर महादेव जय श्रीकृष्ण के उद्घोषण से वहा के वातावरण भक्तिमय बना हुआ है । भगवती ग्रामदेवी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के पश्चात छः जुन को अखंड अष्टयाम का आयोजन और आठ जून को देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कलश यात्रा मे मुख्य रूप से झारखंड राज्य के एच एम एच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीजेकेएम एस के महामंत्री रणविजय सिंह रेखा सिंह गरखा विधायक सुरेंद्र राम रामपुर पंचायत के मुखिया दिनेश राय सरपंच कामता सिंह नवल सिंह गुड्डु सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण सामिल थे । इस अवसर प्रतिमा अनावरण अखंड अष्टयाम और देवी जागरण के अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित काग्रेस राजद भाजपा जद यू के कई मंत्री और विधायक सामिल होगे।