छपरा: वेदा वेद कंपनी की लापरवाही के कारण नए सीएसपी संचालक मुन्ना सिंह हुए परेशान व्यवसायियों को नहीं मिल पा रही हैं सुविधाएं मामला बनियापुर प्रखंड के भखुरा भीठी की है जहां एसबीआई सीएसपी का लॉगइन अभी तक नहीं हो सका जबकि 20 मई 2022 को बनियापुर विधायक केदार सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया था। जिसके बाद वहां पर छोटे-मोटे व्यवसाई और ग्रामीण लोगों के लिए यह सीएसपी खुलने से काफी उम्मीद जग गई थी लेकिन एसबीआई का वेदा वेद कंपनी के द्वारा अब तक लॉग इन नहीं किया गया । जिससे वहां के व्यवसाय और ग्रामीण लोगों में नाराजगी दिखी और उनकी उम्मीदों पर फिर से पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है उन्हें अपने पैसे लेने के लिए 35 किलोमीटर दूर छपरा शहर आना होता था और दिन दिन भर बैंकों में लाइने लगाकर समय गुजारना होता था जिससे काफी परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ता था लेकिन सीएसपी खुलने से उनकी उम्मीद जग गई थी लेकिन वेदा वेद कंपनी के लापरवाही के कारण आज तक यह सीएसपी चालू नहीं हो सका और लोगों को सुविधा नहीं मिल सकी वहीं संचालक मुन्ना सिंह ने बताया कि बार-बार वेदा वेद कंपनी को सूचना दी जा रही है लेकिन कंपनी के अधिकारी कानों में तेल डाल के सोए हुए हैं जिस कारण सीएसपी का संचालन नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि यह बाजार छोटे व्यवसायियों से भरा हुआ है और उन्हें बनियापुर बाजार पर सुन सान इलाके से होकर जाना होता है तब जाकर वहां के बैंकों से पैसे की निकासी कर पाते हैं जिससे पैसे लूटने का डर सदा बना होता। अन्यथा छपरा शहर 35 किलोमीटर दूर जाना होता है तभी पैसे का निकासी कर पाते हैं लेकिन यहां सीएसपी का उद्घाटन होने से ही इनकी उम्मीद जग गई थी । इन्हे पैसे की निकासी करने छपरा शहर या अन्य जगहों पर ना जाकर यहीं से कर लेते लेकिन वेदा वेद कंपनी की लापरवाही के कारण इनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है और इनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।