सारण, छपरा 06 मई : अपर समाहर्त्ता-सह-सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ गगन के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत श्री नारायण मिश्रा, पिता-स्व0 रामेश्वर मिश्रा, पता- पश्चिमी रौजा टोला, थाना-नगर थाना, पोस्ट-छपरा के द्वारा बकाये राशि के भुगतान से संबंधित शिकायत पत्र कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाई प्रमंडल-छपरा के खिलाफ दर्ज किया गया था। श्री नारायण मिश्रा, लघु सिचाई प्रमंडल-छपरा में नलकूप चालक के पद पर कार्यरत्त थे। अपर समाहर्त्ता-सह-सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण छपरा के कार्यालय में सुनवाई के दौरान बकाये राशि का भुगतान शिकायतकर्ता के बैक खाते में कराया गया।