बिहार (आरा): बिहार में पिछले ही दिनों पुलिस महकमें के तरफ़ से राज्य के अंदर होली या शिवरात्रि के पर्व पर कहीं भी किसी भी तरह के अश्लील गाने बजाए गए या गाये जाने पर कठोर कार्रवाई का आदेश पारित किया गया था। जिसके बाद अब इसी आदेश के अवहेलना को लेकर पुलिस महकमें द्वारा एक्शन मोड में काम किया जा रहा है।
इसी के तहत अब एक फेमस भोजपुरी सिंगर के ऊपर FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
दरअसल, होली के मौक पर गाने के माध्यम से राजनेताओं को अपमानित करना भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी एवं गीतकार मनीष गौरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि, प्रमोद प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गीत के माध्यम से बसपा नेत्री मायावती एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य राजनेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसके बाद इसको लेकर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर आपत्तिजनक गायकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भोजपुर एसपी से की थी।
अब इसी मांग पर एक्शन लेते हुए भोजपुर एसपी ने इन दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, लोजपा (रामविलास ) में एसपी से विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।
आवेदन मिलने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। आपको बताते चलें कि, भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी ने अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई नेताओं का नाम लिया है। गाने के बोल हैं चोली बेचे चिराग पासवान है।
इससे पहले भी प्रमोद प्रेमी इससे पहले भी नेताओं का नाम लेकर गाना गा चुके हैं।