पंजाब: पंजाब की आप सरकार ने ड्यूटी पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
अरविंद केजरीवाल ने पूरा किया वादा
दरअसल, पठानकोट में तिरंगा यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ये वादा किया था. जिसे अब सरकार बनने के बाद उन्होंने पूरा कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि ड्यूटी पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को अब राहत राशि के रूप में 25-50 लाख नहीं बल्कि पूरे 1 करोड़ की राशी दी जाएगी.
पुलिस वेलफेयर फंड भी बढ़ा
पंजाब पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों को किया संबोधित करते हुए ये बात कही. इस के साथ उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया है कि पुलिस वेलफेयर फंड भी 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ किया गया है.