दूसरा विशाल भंडारे के लिए भंडारा सामग्री के साथ ट्रक रवाना।

छपरा

छपरा: जय भोला भण्डारी सेवा दल (रजि०) छपरा, बिहार के अध्यक्ष- पप्पू चौहान एवं सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ जय भोले, हर हर महादेव, बम-बम भोले, भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी के जयकारे के साथ इसे हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। ज्ञात हो की इस संस्था के द्वारा जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन, नास्ता, चाय, गर्म-पानी के साथ-साथ यात्रियों के ठहरने, स्वास्थ्य सेवा आदि की उचित व्यवस्था की जाती हैं। संस्था द्वारा लगाए जाने वाला यह दूसरा विशाल भंडारा हैं, प्रथम भंडारा वर्ष 2019 में लगाया गया था। विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यात्रा नहीं होने से यह भंडारा नहीं लग पाया था। इस साल भंडारा के लगने से इसके सदस्यों व छपरा वासियों में खुशी की लहर है। संस्था के उपाध्यक्ष- राजेश जी (रिबॉक) ने बताया कि यह संस्था बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन, से लेकर दर्शन तक में यात्रियों को सहयोग प्रदान करती हैं। इस कार्य के लिए सभी छपरा, बिहार वासियों सहित पूरे देश से सहयोग प्राप्त हो रहा है, चूँकि गर्व की बात यह हैं कि ये बिहार का पहला भंडारा हैं जो सैंगुर, उधमपुर (जम्मू कश्मीर) में लगाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी शिव भक्तों से निवेदन करते हैं की जो भी शिव भक्त बिहार सहित देश-विदेश के किसी हिस्से से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर आए वो इस भंडारे में जरूर आए। साथ ही उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में सम्मिलित संस्था के सदस्यों में- मंटु बाबा, लालबाबू राय, दिलीप जी, संजय जी (वार्ड पार्षद), धन्नू जी, अमित जी (मेडिकल), अशोक जी, सुनिल जी (अंडा), विकाश कुमार, किशन गुप्ता, आदित्य कु०(लड्डू), विक्की (ठंडा दुकान), गुड्डू जी, मुकेश कुमार, मनीष जी, रणजीत सिंह , यशवंत सिन्हा (बाबू भैया), अमित श्रीवास्तव, मोहन जी आदि ने भाग लिया।l

Please follow and like us:

1 thought on “दूसरा विशाल भंडारे के लिए भंडारा सामग्री के साथ ट्रक रवाना।

  1. वित्तीय रोबोट को वित्तीय बाजार में अपना साथी बनने दें । http://go.afalobo.com/0ide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *