छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब परिवार द्वारा संस्था के वर्तमान उपाध्यक्ष व सत्र 2022-23 के चयनित अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बी एल पी स्कूल के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया, उपस्थित लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रतीक चिन्ह के रूप में पर्यावरण दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किया, आगंतुक लायन सदस्यों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर नागेंद्र सिंह द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, सत्र 20-21 के अध्य्क्ष लायन सोनालाल सिंह, लायंस क्लब छपरा सारण के सेक्रटरी लायन नागेंद्र सिंह, लायन मुन्ना जी, लायन रवि सहित बधाई देने वालों में से लायन आशीष माहेश्वरी, लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, लायन अरूण पुरोहित, लायन सुधाकर प्रसाद, लायन अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, लायन संदीप सोनी, लायन सरदार राजू सिंह सहित अन्य थे..